Monday, 1 December 2014

तमन्ना

अपनी ग़ुस्ताख़ियों का इतना असर चाहते हैं,
बस इनके बदले तेरी एक नज़र चाहते हैं।

तेरे दामन में सजा के चाँद और तारे,
स्याह रातों में जगमगाता फ़लक चाहते हैं।

तेरी फ़ुरक़त ने दिए हैं जो ज़ख्म-ए-दिल हमको,
वो तेरा मरहम-ए-दीदार महज़ चाहते हैं।

अपनी इबादत का इतना ही सिला माँगते हैं हम,
तेरी बलाएं तमाम अपने सर पे चाहते हैं।

तेरे क़दमों तले आती हो जो ज़मीं हर रोज़,
उसी जगह पे हम अपनी क़ब्र चाहते हैं।

हुए फ़क़ीर तेरी चाहत में "सौरभ" तो क्या,
तुझे ही चाहने का रब से हुनर चाहते हैं।


फ़ुरक़त = separation

Friday, 28 November 2014

हाल-ए-दिल

हम इस दीवानगी-ए-इश्क़ को छुपाएं कैसे,
बात जो दिल में है वो लब तलक लाएं कैसे।

उनसे मिलते ही आ जाती है रुख़ पर रौनक,
हाल-ए-दिल को बिना अलफ़ाज़ जताएं कैसे।

वो जब भी रु-ब-रु होते हैं तो मिलता है सुक़ून,
ये सुकूं छोड़ के ग़र जाएं तो हम जाएं कैसे।

जब भी होते हैं तनहा, दिल उन्हें देता है सदा,
सदा-ए-दिल को भला जाँ तक पहुँचाएं कैसे।

मुद्दतें हो गयीं हैं ख़्वाब उनके देखे हुए,
नींद वो ले गए हैं, ख़्वाब भी आएं कैसे।

चोट लगती है वहाँ, दिल यहाँ तड़पता है,
"सौरभ" बन कर के मरहम दर्द मिटाएं कैसे।

Tuesday, 14 October 2014

आदमी

ज़िन्दा तो है पर जीने से लाचार आदमी,
और मौत के भी डर में गिरफ़्तार आदमी।
रातें गुज़ारता है जो आँखों ही में अक़्सर,
दिन में दिखे ख़्वाबों का वो शिकार आदमी।
मिलता है जब भी मुझसे तो कहता है राम-राम,
फिर क्यों छुरा बगल में दबाये है आदमी।
पहले तो एक दूसरे से मिलता है गले,
फिर पीठ में खंजर उतारता है आदमी।
बन्दूकें तान सरहदों पे है खड़ा हुआ,
जो दूसरी तरफ खड़ा हुआ, है वो भी आदमी।
एटम बमें, मिसाइल, गोला, बारूद बिछा के,
अपनी क़बर को खुद ही खोदता है आदमी।
एक दूसरे का क़त्ल है करने पे आमादा,
ज़द्दोज़हद-ए-ज़िन्दगी का शिकार आदमी।
ऐ मेरे खुदा तूने किस मिट्टी का बनाया,
अपनी ही जान देने को तैयार आदमी।

Monday, 16 June 2014

ये दिल बेचारा रह गया।

हम तुझे ढूंढा किये शाम-ओ-सहर हर ज़ू मगर।
ख़्वाब कल की रात का तेरा नज़ारा दे गया।।

एक तेरे ही सजदे में झुकता है अब ये सर मेरा।

जाने काशी क्या हुई, किस ओर क़ाबा रह गया।।

आईना भी अब तो आईना नहीं लगता सनम।

शक्ल तेरी, अक्स तेरा, क्या हमारा रह गया।।

चांदनी रातें भी अब तो स्याह अमावस हो गयीं।

रू-ब-रू ग़र तू न हो तो क्या नज़ारा रह गया।।

शब-ए-वस्ल पे हम तेरा करते रहे बस इंतज़ार।

"सौरभ" बस तन्हाई का हमको सहारा रह गया।।